नई दिल्ली: लम्बी बीमारी के बाद रविवार को गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.
पर्रिकर के निधन की खबर के बाद देश भर के राजनेताओं ने शोक प्रकट किया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पर्रिकर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ कि गोवा के सीएम का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो अखंडता और निष्ठा के प्रतीक थे. गोवा के लोगों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य देश नहीं भूलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वे एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.
पढे़ं-नहीं रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पर्रिकर जी के परिवार के साथ है. उन्होंने निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गोवा के सीएम के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने बड़ी बहदुरी से लम्बे समय तक बीमारी का सामना किया.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अपने दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और तकलीफ हो रही है. वह ईमानदारी, अखंडता और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगन के साथ गोवा और देश की सेवा की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा सीएम के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं पर्रिकर जी के परिवार के साथ हैं. मुझे बस एक बार उनसे मुलाकात का मौका मिला.
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसमें अपना वक्त सादगी से बिताया.
सरोज पाण्डेय की प्रतीकृिया
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मनोहर पर्रिकार के निधन पर दुख व्यक्त किया.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने सार्वजानिक जीवन में हमेशा उदाहरण पेश किये और लोगों का प्रेम पाया. उनको हर एक व्यक्ति याद करेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर से दुख हुआ. वे गुड गवर्नेंस और इंसानियत में विश्वास रखते थे.