नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी भले ही विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है. आज भी दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को मूलभूत सुवधाएं तक नहीं मिल रही. ऐसा ही एक इलाका पश्चिमी दिल्ली के विकास पूरी विधान सभा के कुंवर सिंह नगर का है.
कुंवर सिंह नगर में सड़कों का हाल है बेहाल, स्थानीय लोगों की जीना हुआ दूभर!
कुंवर सिंह नगर में खराब सड़कों की वजह से लोग परेशान हैं. सड़कों पर गाड़ी से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर है.
कुंवर सिंह नगर में बदहाल सड़कों की वजह से लोग परेशान है. लोगों का आरोप है कि इस कालोनी में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती हैं. वहीं विकास कार्यों के नाम पर अब तक कोई कार्य नहीं कराया गया है. इस मामले पर जनप्रतिनिधियों से आजतक महज आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला है.
'सड़कों का हाल है खराब'
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में नालियां और सीवर तक नहीं बनाए गए है. कॉलोनी में बाइक और कार से चलना तो दूर की बात है, लोग पैदल भी नहीं चल सकते हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. नालों का पानी भरने से सड़क पर कीचड़ और दलदल की स्थिति बन जाती है. बारिश के समय में कालोनी के लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.