नई दिल्ली: फंड की भारी किल्लत से जूझ रहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम, अपने स्कूल की खाली पड़ी 14 बिल्डिंगों को किराए पर देने जा रहा है. आपको बता दें कि इन स्कूलों में पहले बच्चे पढ़ते थे, लेकिन बच्चों की संख्या में लगातार कमी होने के बाद सभी बच्चों का दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया.
पिछले काफी लंबे समय से यह सभी 14 बिल्डिंग खाली पड़ी है. इन बिल्डिंग्स की लोकेशंस की बात की जाए तो 4 बिल्डिंग नरेला में, 7 बिल्डिंग शहरी सदर व पहाड़गंज एरिया में है, जबकि एक-एक बिल्डिंग सिविल लाइन, करोल बाग और केशव पुरम में है