नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी से टिकट पाने वालों का बुधवार को पार्टी कार्यालय में जमावड़ा देखने को मिला. केवल यही नहीं, बीजेपी का क्रेज नेताओं में इस कदर छाया है कि वे 'नमो अगेन' लेबेल वाले सामान भी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं.
'नमो अगेन' का छाया क्रेज, उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान - pm modi
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही बीजेपी प्रेमियों में पार्टी के प्रति खासा प्यार देखने को मिल रहा है. टिकट पाने के लिये लंबी लाइनों में लगे संभावित उम्मीदवार 'नमो अगेन' लेबल का सामान दिल खोलकर खरीद रहे हैं.
उम्मीदवार खरीद रहे 'मोदी' सामान
ईटीवी ने जब 'नमो अगेन' लेबल का समान खरीद रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' से सवाल पूछा कि वो इसका क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'पूरा देश ही 'नमो अगेन' की मांग कर रहा है. नमो ही नमो है दूसरा कोई नहीं.'
कुल मिलाकर बीजेपी के नेता फिलहाल नमो नमो की माला जप रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो ये माला जितना जपेंगे उनकी नैय्या उतनी ही पार लगेगी.