दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: कोचिंग सेंटर्स को प्रशासन कर सकता है सील, नोटिस भेज मांगा जवाब

24 मई को सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड में कई छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

By

Published : Jun 4, 2019, 10:44 PM IST

प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड से सबक लेते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी कोचिंग सेंटरों से निर्धारित प्रारूप में सुरक्षा संबंधी सूचना मांगी है. पुलिस ने कहा कि जो कोचिंग सेंटर निर्धारित प्रारूप में जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराएगी, उस कोचिंग सेंटर पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा

बता दें की 24 मई को सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड में कई छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में अब जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा संबंधी मानकों की उपलब्धता जांचने के लिए एक निर्धारित प्रारूप जारी किया है. निर्धारित प्रारूप में कोचिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे.

गाजियाबाद जिला प्रशासन अब तक जिले में 20 से भी ज्यादा कोचिंग सेंटर को सील कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details