दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान, भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित - पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा चक्रवात,

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान वेरोनिका से भारी तबाही. हो रहा है भूस्खलन.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवात

By

Published : Mar 24, 2019, 8:42 PM IST

कैनबरा: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर पोर्ट हेडलैंड में वेरोनिका चक्रवात का व्यापक प्रभाव पड़ा है. चक्रवात के कारण पिलबारा तट पर भूस्खलन होने की भी सूचना मिली है.

रविवार को 220 किमी की रफ़्तार से चल रही हवाओं के साथ चक्रवात पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा. रविवार रात तक चक्रवात के इसी तटीय इलाके पर रहने की आशंका है.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवात पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि शनिवार को पोर्टलैंड में 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.

रविवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मार्क मैक्गोवान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह चक्रवात दूसरे चक्रवातों के मुकाबले काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, यह अन्य चक्रवातों की तुलना में यह अधिक बड़ा है. हम इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते.

पढ़ें-मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने बचाई 192 लोगों की जान

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

पिल्बरा तट पर ही तूफान का बढ़ना और पोर्ट हेडलैंड की ओर नहीं जाने के कारण भी कई आशंकाएं हैं.

तूफान का बढ़ना ऊंची लहरों और तेज हवाओं का मिश्रण है. इससे बाढ़ आने की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details