कैनबरा: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर पोर्ट हेडलैंड में वेरोनिका चक्रवात का व्यापक प्रभाव पड़ा है. चक्रवात के कारण पिलबारा तट पर भूस्खलन होने की भी सूचना मिली है.
रविवार को 220 किमी की रफ़्तार से चल रही हवाओं के साथ चक्रवात पोर्टलैंड और कर्राथा पहुंचा. रविवार रात तक चक्रवात के इसी तटीय इलाके पर रहने की आशंका है.
बता दें कि शनिवार को पोर्टलैंड में 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
रविवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मार्क मैक्गोवान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह चक्रवात दूसरे चक्रवातों के मुकाबले काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, यह अन्य चक्रवातों की तुलना में यह अधिक बड़ा है. हम इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते.