दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

जाट आरक्षण के विवाद में किया था डबल मर्डर, वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए बदमाश के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जाट आरक्षण के विवाद में किया था डबल मर्डर, हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2019, 10:31 PM IST

Updated : May 30, 2019, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: जाट आरक्षण को लेकर हुए विवाद में कुख्यात बदमाश कृष्ण पहलवान के दो पीएसओ को मौत के घाट उतार देने वाले जय को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. वो खुद भी पहले कृष्ण पहलवान का पीएसओ रहा है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते नजफगढ़ में हुई हत्या में वांछित चल रहे जय पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई दिनेश कुमार को सूचना मिली थी कि जय उर्फ प्रमोद नामक बदमाश नजफगढ़ में हुई हत्या के एक मामले में वांछित है. वह नजफगढ़ इलाके में अपनी कार में हथियार सहित आएगा. इस जानकारी पर एसीपी मनोज पंत की देखरेख में पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसकी कार जैसे ही वहां पर आई, पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पकड़े गए बदमाश के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कृष्ण पहलवान का पीएसओ रहा है आरोपी
गिरफ्तार किया गया जय सोनीपत के गांव में रहने वाले किसान परिवार से संबंध रखता है. लगभग 5 साल पहले वो दिल्ली आया था और यहां कृष्ण पहलवान का पीएसओ बनकर काम करने लगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस दौरान वो बाबा हरिदास नगर में रहने वाले योगेश पंडित के संपर्क में आया जो कुख्यात बदमाश है. जल्दी पैसे कमाने के लिए वो उसकी गैंग में शामिल हो गया. मार्च 2016 में उसने अपने साथियों के साथ कृष्ण पहलवान के दो पीएसओ को जाट आरक्षण को लेकर बहस होने पर मार दिया था. इस मामले में भी वो गिरफ्तार हुआ था.
Last Updated : May 30, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details