नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुप्रतीक्षित राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. कई डेडलाइन बीत जाने के बावजूद अभी भी काफी निर्माण कार्य बाकी है.फ्लाईओवर के लिए पहली डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 तथा दूसरी डेडलाइन 31 मार्च 2019 तय की गई थी.
कई डेडलाइन के बाद भी पूरा नहीं हुआ राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण
काफी लंबे समय से राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके बन जाने से देहरादून-हरिद्वार-मेरठ-ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को राजनगर स्टेशन चौराहे पर लंबे जाम की समस्या से निजात मिलेगी
काफी लंबे समय से राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके बन जाने से देहरादून-हरिद्वार-मेरठ-ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को राजनगर स्टेशन चौराहे पर लंबे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. फ्लोर का निर्माण जिस गति से हो रहा है, उससे उम्मीद है कि अभी फ्लाईओवर के लिए कुछ और महीने इंतजार करना पड़ सकता है.
बता दें की राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर के बीच से हाई स्पीड ट्रेन गुजरेगी. इसलिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने फ्लाईओवर को दो हिस्सों में बांट दिया है. यहां दो-दो लेन के दो फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है और दोनों फ्लाईओवर के बीच में 18 मीटर की जगह हाईस्पीड ट्रेन के लिए छोड़ी गई है.