दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस-राकांपा ने महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे की घोषणा की - loksabha election 2019

कांग्रेस और राकांपा गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की घोषणा की. कांग्रेस 26 और राकांपा 22 पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस-राकांपा के सदस्य पीसी के दौरान

By

Published : Mar 23, 2019, 10:53 PM IST

मुंबई: कांग्रेस और राकांपा ने शनिवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की. कांग्रेस और राकांपा राज्य में क्रमश: 26 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना से मुकाबला करने के लिए उनके गठबंधन का समर्थन करने के लिए 56 दल और संगठन एकसाथ आए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

कांग्रेस अपने हिस्से की सीटों से पालघर सीट बहुजन विकास आघाडी और एक अन्य अघोषित सीट राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को देगी. राकांपा अपनी 22 सीटों में से हातकणंगले सीट शेट्टी के लिए जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोड़ेगी.

किसी पार्टी का नाम लिये बिना चव्हाण और पवार ने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन से दूर रहने वालों को ‘बीजेपी की बी टीम’ करार दिया. इन नेताओं की टिप्पणियां भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर के संदर्भ में मानी जा रही हैं जिन्होंने गठबंधन से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया है.

इससे पहले, बीजेपी और शिवसेना ने पिछले महीने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details