नई दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची का ब्लाइंड मर्डर केस सॉल्व कर लिया है. गौरतलब है कि15 जून को यह बच्ची लापता हुई थी और 16 जून की शाम को बच्ची स्वर्ण विहार की अपनी कॉलोनी के पास ही झाड़ियों में मिली थी.
बच्ची के गुमशुदगी की सूचना के बाद से ही पुलिस ने सब जगह अनाउंसमेंट करवाई, चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई, साथ ही एक E रिक्शा को इस उद्देश्य के लिए किराए पर लेकर पूरे दिन अनाउंसमेंट भी चली. पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले में पड़ोस के ही रहने वाले इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. संदेह के आधार पर इमरान वहां बच्चे के साथ अंतिम बार देखा गया था.