दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

पति की हत्या के लिए पत्नी ने दी 7000 रुपये की सुपारी, प्रेमी संग हुई गिरफ्तार

दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करा दी. सिर्फ सात हजार रुपये की सुपारी पर मेरठ से आये हत्यारे ने पति को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की गिरफ्त में महिला और प्रेमी

By

Published : Jun 15, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 11:16 PM IST

नई दिल्ली:साउथ एवेन्यू इलाके में हुई सुरेश सैनी की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से करवाई थी. उसका गला काटने के लिए मेरठ से आए बदमाश ने सात हजार रुपये की सुपारी ली थी.

प्रेमी संग पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस ने हत्या में शामिल महिला अंजू और उसके प्रेमी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या को अंजाम देने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है. लेकिन हत्या की सुपारी लेने वाला अमन फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि बीते 6 जून की देर रात पुलिस को एक शख्स की हत्या के बारे में जानकारी मिली थी. मृतक के साथ मौजूद शख्स ने पुलिस को बताया कि मारा गया सुरेश सैनी परिवार समेत साउथ एवेन्यू में सांसद के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. देर रात लगभग 12.30 बजे किसी ने घर में घुसकर उसका गला काट दिया. वारदात के समय उसकी पत्नी अंजू बच्चों को साथ लेकर बाहर टहलने गई हुई थी. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर साउथ एवेन्यू पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी.

पत्नी पर गया शक
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात के समय रात 12.30 बजे महिला अपने बच्चों के साथ टहलने गई हुई थी. इसके चलते पुलिस को महिला के ऊपर शक हुआ. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली जिसमें हमलावर भागते हुए दिख रहे थे. पुलिस को एक मुखबिर ने बताया कि सुरेश की पत्नी अंजू मेरठ निवासी शिवम से प्यार करती है. वह एक गुप्त फोन भी इस्तेमाल करती है जिससे वह केवल शिवम से बात करती है.

प्रेमी सहित महिला हुई गिरफ्तार
पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर बुराड़ी से शिवम को पकड़ लिया जो अपने एक रिश्तेदार के घर आया हुआ था. पुलिस ने उसके एक नाबालिक भाई को भी पकड़ा जो हत्या में शामिल था. पूछताछ में उन्होंने महिला के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की. इस जानकारी पर पुलिस ने शिवम के साथ ही आरोपी महिला अंजू को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पुलिस के समक्ष हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली.

सात हजार में दी गई सुपारी
अंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी और सुरेश की उम्र में लगभग 16 साल का अंतर था. वह अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इसके चलते मेरठ में रहने वाले शिवम से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी जो उसका दूर का रिश्तेदार है. हाल ही में जब उसे सुरेश ने पीटा तो उसने यह बात शिवम को बताई. शिवम ने उसे बताया कि सात हजार रुपये में वह सुरेश की हत्या करवा देगा. उसने अमन नामक शख्स को सात हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी और उसके साथ अपने नाबालिक भाई को भेजा.

इस तरह हत्या को दिया अंजाम
इस हत्याकांड के लिए शिवम ने दो मोबाइल खरीदे. इसमें से एक उसने अंजू को दिया था जबकि दूसरा अपने पास रखा था. इसके जरिए ही दोनों की बातचीत होती थी. वारदात वाली रात उसने अंजू को बताया कि वह जब सिग्नल देगी तो हत्यारे जाकर सुरेश का गला काट देंगे. देर रात वह अपने घर से बच्चों को लेकर निकली और हत्यारों से जाकर तीन मूर्ति के पास मिली. उसने इन हत्यारों को बताया कि घर पर सुरेश अकेला है. इसके बाद वह घर पर आए और गला काटकर उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jun 15, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details