नई दिल्ली :देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग रेगुलेटर डीजीसीआई ने जायडस कैडिला की विराफिन को कोरोना की दवा के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है.
कंपनी ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने वयस्कों में मध्यम कोविड 19 संक्रमण के इलाज के लिए पेगीलेटेड इंटरफेरोन अल्फा 2बी, 'विराफिन' को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है.
कैडिला हेल्थ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'दवा ने अन्य वायरल संक्रमणों के खिलाफ भी प्रभावकारिता दिखाई है.'
कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डॉ. शार्विल पटेल ने कहा कि तथ्य यह है कि यदि समय पर रोगी को दवा दी जाए तो वायरल के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है. हम कोविड 19 के खिलाफ इस महत्वपूर्ण लड़ाई में महत्वपूर्ण उपचारों तक पहुंच प्रदान करते रहेंगे.'
जायडस की एंटीवायरल दवा के उपयोग के लिए सरकार की यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब भारत में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख से ज्यादा आ रही है.
भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं. यह पिछले साल महामारी के आगमन के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. भारत ने लगातार दो दिनों तक 3 लाख कोरोना मामलों की संख्या को पार कर लिया है.