बेंगलुरु:कर्नाटक में डिलिवरी बॉय के महिला से कथित तौर पर मारपीट मामले में फिर नया मोड़ आ गया है. डिलिवरी बॉय ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
आरोपी डिलिवरी बॉय कामराज ने महिला हितेश चंद्रानी के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. प्राथमिकी में कामराज ने हितेश पर चप्पल से मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला के खिलाफ धारा 341, 355, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- जोमैटो ऑर्डर कैंसिल करने पर डिलिवरी बॉय ने महिला को मारा मुक्का