दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोमैटो ऑर्डर कैंसिल करने पर डिलिवरी बॉय ने महिला को मारा मुक्का - जोमैटो ऑर्डर कैंसिल

जोमैटो ऑर्डर कैंसिल होने से नाराज जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने महिला से मारपीट की. वहीं, पीड़िता ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

zomato delivery boy assaulted woman
जोमैटो डिलिवरी बॉय की महिला से मारपीट

By

Published : Mar 10, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:06 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने खाने का ऑर्डर निरस्त करने पर एक महिला के मुंह पर मुक्का मार दिया.

जानकारी के मुताबिक जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने हितेश इंद्राणी नाम की महिला के साथ मारपीट की है. वहीं, डिलिवरी बॉय की कामराज के रूप में पहचान की गई है.

जोमैटो डिलिवरी बॉय की महिला से मारपीट

जोमैटो डिलिवरी बॉय की महिला से मारपीट का यह मामला मंगलवार दोपहर का है. जब उसने दोपहर करीब 3:30 बजे जोमैटो को खाने का ऑर्डर दिया. करीब 1 घंटे तक उसको खाने का सामान नहीं मिला, जिससे उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया.

ऑर्डर कैंसिल होने के थोड़ी देर बाद ही जोमैटो का डिलिवरी बॉय वहां पहुंचा. जैसे ही वह पहुंचा दोनों में बहस होने लगी. ऑर्डर कैंसिल होने से नाराज डिलिवरी बॉय ने चिल्लाते हुए महिला से कहा कि मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं. फिर उसके बाद उसने महिला के मुंह पर मुक्का मार दिया. महिला ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में जोमैटो के डिलीवरी बॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.

जोमैटो डिलिवरी बॉय की महिला से मारपीट

पढ़ें:दिल्ली में 26 जनवरी की हिंसा को लेकर 38 मामले दर्ज किए गए : मंत्री

शिकायत दर्ज करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने जोमैटो के डिलिवरी बॉय को महिला के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details