सोनमर्ग : जम्मू कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाली 13 किमी लंबी जोजिला सुरंग का काम फिलहाल जोरों पर है. साल 2026 के आखिर में इस सुरंग के बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद की जा रही है. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड हरपाल सिंह, जो जोजिला सुरंग का निर्माण कर रही है, ने इस संबंध में विशेष रूप से ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि सुरंग 2026 की अंतिम तिमाही में जनता के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन सेक्शन को स्थानीय आबादी और सेना के लिए पहले खोला जा सकता है.
उन्होंने बताया, "हालांकि, 2005 में सुरंग के निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन परियोजना के निर्माण में देरी हुई. जिस कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी, वह दिवालिये की स्थिति में आ गई और काम लगभग दो साल तक रोक दिया गया था. बाद में, केंद्र सरकार ने परियोजना में कुछ बदलाव किए और 2020 में परियोजना को फिर से शुरू किया गया. इसका टेंडर साल 2021 में एमआईएल को मिला."