दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham: 'फोन कर कहा था कि दर्शन हो गए', पत्नी का दावा- बागेश्वर धाम से लापता हुए पति - दरभंगा से बागेश्वर धाम गया ललन लापता

दरभंगा से एक युवक बागेश्वर धाम की महिमा सुनकर वहां दर्शन के लिए गया था. वहां पहुंचने के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं (youth reached Bageshwar Dham Now Missing) है. परिजन ने अपने स्तर से भी वहां जाकर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं दरभंगा की स्थानीय पुलिस भी इस विषय पर कुछ खास नहीं कर रही है. पीड़ित परिजन हर जगह गुहार लगाकर थक चुके हैं. उनका कहना है कि न तो बिहार में पुलिस कुछ कर रही है और न ही मध्य प्रदेश की पुलिस से कोई मदद मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 7:52 PM IST

दरभंगा से बागेश्वर धाम पहुंचा ललन अब लापता

दरभंगाः बिहार के दरभंगा सेबागेश्वर धाम के दर्शन के लिए गया एक युवक (youth reached Bageshwar Dham from Darbhanga) अब गायब है. परिजनों ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद तक उससे बातचीत हुई, उसके बाद अचानक से फोन बंद आने लगा. दरभंगा से 864 सौ किलोमीटर का लंबा सफर तय कर बागेश्वर धाम पहुंचा शख्स वहां से अचानक लापता हो गया और अब पीड़ित परिवार काफी परेशान है. लापता युवक का नाम ललन कुमार है. ललन के भाई उन्हें बागेश्वर धाम में ढूंढ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अंबानी सेतु पुल : ऐसा नहीं करने पर यहां लगता है 500₹ जुर्माना

चार फरवरी को बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ था ललनः बागेश्वर धाम की महिमा की कहानी सुनकर देश ही नहीं, विदेश में रह रहे भक्तों का भी दर्शन के लिए आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के बघौनी गांव निवासी ललन कुमार भी चला गया. दरअसल, बागेश्वर धाम की महिमा की कहानी सुनकर ललन ने फैसला लिया कि वह खुद बागेश्वर धाम जाकर आशीर्वाद लेगा. इस पर परिवार के सदस्यों ने सहमति जताई और ललन 4 फरवरी को ट्रेन पकड़ दरभंगा से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गया.

परिजन बागेश्वर धाम में कर रहे खोजबीनः परिजनों ने बताया कि 5 फरवरी को वह बागेश्वर धाम पहुंचा. 6 फरवरी की सुबह 5 बजे ललन ने अपने घर वालों से बात की और बताया की वह धाम पर दर्शन कर चुका है और कुछ देर में बात करेगा. उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है. ललन के लापता हुए एक सप्ताह से ऊपर हो गया है, लेकिन उसका अभी तक किसी प्रकार का पता नहीं चल सका है. वहीं लापता शिक्षक ललन की पत्नी सविता का कहना है कि 6 फरवरी की सुबह बात होने के बाद उनसे दोबारा बात नहीं हो पाई. इसके बाद हमलोग अपने स्तर से पता लगाने लगे, लेकिन किसी प्रकार की कोई कामयाबी नहीं मिली.

स्थानीय थाना पुलिस नहीं कर पा रही मददः सविता ने बताया कि लापता होने को लेकर हमलोगों ने बहेड़ी थाना में आवेदन दिया. थाना में बताया गया कि इसमें हम आपको ज्यादा मदद नहीं कर सकते. हां लोकेशन बता सकते हैं, लेकिन 2- 3 दिन बीत जाने के बाद भी वहां से लोकेशन नहीं दिया गया. फिर दो लोग ढूंढने के लिए बागेश्वर धाम गए, लेकिन वे वहां नहीं मिले. उसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि, वह वर्धा रेलवे स्टेशन के पास अस्पताल में हैं. जब अस्पताल पहुंचे तो वो वहां से भी गायब थे.

"4 फरवरी को पवन एक्सप्रेस से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए थे. हमलोगों ने बहेड़ी थाना में आवेदन दिया. थाना में बताया गया कि इसमें हम आपको ज्यादा मदद नहीं कर सकते. हां लोकेशन बता सकते हैं, लेकिन 2- 3 दिन बीत जाने के बाद भी वहां से लोकेशन नहीं दिया गया. वहां की पुलिस भी खास मदद नहीं कर रही ऐसे में कहां जाएं"-सविता देवी, लापता ललन कुमार की पत्नी

पत्नी परेशान, बोली न यहां की पुलिस कुछ कर रही, न वहां कीःसविता ने कहा कि वहां के विधायक ने बताया कि एक व्यक्ति हमारे पास भी आया था. कह रहा था बिहार भिजवा दीजिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस सूचना दी. पुलिस उसे कहां ले जाकर छोड़ी. इसकी सूचना हमें कॉल कर नहीं दी. हमलोग दरभंगा एसपी से भी मिलने गये, लेकिन हमें एसपी से मिलने नहीं दिया गया. कहा गया कि अगले शुक्रवार को आईये. हमें न यहां की पुलिस मदद कर पा रही है और न वहां की. बताइये कहां जाएं.

"यह जिम्मेवारी किसकी है. बिहार का बच्चा गायब है. क्या बिहार सरकार को जिम्मेवारी लेनी नहीं चाहिए. जब मैं उनके साथ रहता था तो अक्सर कहा करता था कि हम पाताल से ढूंढ निकालेंगे. अब तो यहां सरकार है ही नहीं. जब सड़क पर पुलिस को गोली मार दी जा रही है, तो बताइये क्या सरकार है" - आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

वहां की पुलिस से संपर्क में बिहार पुलिसः वहीं नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजन हमारे कार्यालय में भी आए हुए थे. इस संदर्भ में हमने एसडीपीओ और थाना से बात की है. महिला से जानकारी मिली है कि वो 4 फरवरी को पवन एक्सप्रेस से बागेश्वर धाम घूमने गए थे. 6 फरवरी को उनसे आखिरी बात हुई है. इस संबंध में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना में सनहा के रूप में मिसिंग रिपोर्ट हुई है. वहां के अधिकारियों से भी बातचीत हो रही है. हमलोगों को जितनी जानकारी है उनसे साझा कर रहे हैं.

"इस संदर्भ में हमने एसडीपीओ और थाना से बात की है. महिला से जानकारी मिली है कि वो 4 फरवरी को पवन एक्सप्रेस से बागेश्वर धाम घूमने गए थे. 6 फरवरी को उनसे आखिरी बात हुई है. इस संबंध में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना में सनहा के रूप में मिसिंग रिपोर्ट हुई है. वहां के वरीय पदाधिकारी से संपर्क में हैं" -सागर झा, नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा

स्कूल में शिक्षक हैं ललनः लापता ललन कुमार जिले के भरवाड़ा 10+2 स्कूल में शिक्षक हैं और उन्हें दो संतान भी है. बागेश्वरधाम के दर्शन के बाद से उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. उनके भाई और साला उन्हें ढूंढने के लिए बागेश्वर धाम गए हुए हैं. उनके लापता होने की शिकायत वहां के स्थानीय बमीठा थाने में की गई है, लेकिन किसी प्रकार की कोई खबर नहीं है. इससे परिवार वाले काफी हताश हैं. उनका कहना है कि न यहां की पुलिस मदद कर रही है न वहां की बताइये हम कहाँ जाएं? किसके पास जाएं?

Last Updated : Feb 17, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details