दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में मच्छरदानी में सोने पर हुआ विवाद तो युवक को छत से नीचे फेंका, सीसीटीवी में कैद वारदात

अंबाला में बिहार के युवक की हत्या की खबर सामने आई है. दरअसल दो युवकों में मच्छरदानी में सोने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने अपने साथियों साथ मिलकर दूसरे युवक को छत से नीचे फेंक दिया.

youth murder in ambala
youth murder in ambala

By

Published : May 12, 2023, 10:46 PM IST

हरियाणा में मच्छरदानी में सोने पर हुआ विवाद तो युवक को छत से नीचे फेंका

अंबाला: नारायणगढ़ में दो लोगों के बीच मच्छरदानी में सोने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे युवक को छत से धक्का दे दिया. नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इसे दुर्घटना समझकर डेड बॉडी को बिहार ले गए. अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पता चला है कि युवक को छत से धक्का दिया गया है. जिससे उसकी मौत हुई है.

अब मृतक के भाई की शिकायत पर नारायणगढ़ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि नारायणगढ़ अनाज मंडी में दुकान नंबर 57 की छत पर मच्छरदानी में सोने के लिए उपेंद्र ठाकुर और उसके भाई श्रवण विश्वास के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उपेंद्र ठाकुर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसके भाई श्रवण को छत से नीचे फेंक दिया. श्रवण गर्दन के बल जमीन पर गिरा. जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी को उम्रकैद, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, चेहरा पसंद नहीं आया तो प्राइवेट पार्ट में मारी थी गोली

नरेश ने बताया कि पहले उनके परिवार को लगा था कि श्रवण गलती से रात को छत से नीचे गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई. यही सोच कर वो उसकी डेड बॉडी को बिहार ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया. अब जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पता चला कि पांचों ने मिलकर उसके भाई श्रवण को छत से नीचे फेंका. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details