दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News : सूरत में उधार दिए 100 रुपए न लौटाने पर रूममेट की हत्या - रूममेट की हत्या

गुजरात में 100 रुपये के लिए हत्या का मामला सामने आया है. उधार के रुपये न लौटाने पर रूममेट ने ही वारदात को अंजाम दिया (murder for Rs 100 in Surat). पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder for Rs 100 in Surat
रूममेट की हत्या

By

Published : Jun 11, 2023, 10:08 PM IST

सूरत : पांडेसरा इलाके में एक युवक की लाश मिली, जिसकी शिनाख्त ओडिशा के रहने वाले मुन्ना प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संबंध में उसके रूममेट को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 100 रुपये वापस न करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला मुन्ना प्रकाश लुम्स में कारीगर था. वह साथ ही में काम करने वाले भीखा स्वाई के साथ एक ही रूम में रह रहा था. भीखा स्वाई ने मुन्ना प्रकाश को 100 रुपये उधार दिए थे. भीखा उससे रुपये वापस मांग रहा था, रुपये वापस न करने के कारण दोनों में दो दिन से झगड़ा हो रहा था.

हत्या से एक रात पहले भी दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. बाद में वह रात में घर के बाहर सो गया. आरोपी ने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने सुबह चार से पांच बजे के बीच हत्या को अंजाम दिया. वारदात के बाद भीखा फरार हो गया.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसे मुन्ना के रूममेट के बारे में पता चला. वह गायब था, इस पर पुलिस का शक उस पर गया. भीखा जब पकड़ में आया तो सारा सच सामने आ गया. उससे पूछताछ की गई जिसमें उसने खुलासा किया कि पैसे वापस न करने की वजह से वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतक मुन्ना प्रकाश के परिवार के बारे में पुलिस जानकारी करने की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें- Gujarat News : पत्नी के अफेयर से नाराज पति ने हत्या कर शव चौथी मंजिल से फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details