गंगनहर में कूदा यूपी का युवक रुड़की: सहारनपुर क्षेत्र के गागलहेड़ी थाना पुलिस की हिरासत से एक युवक ने छूटकर गंगनहर में छलांग लगा दी. युवक के गंगनहर में छलांग लगाने से यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची. गंगनहर में युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पिकनिक के दौरान दो भाइयों में हुआ विवाद: जानकारी के मुताबिक शोएब (17 वर्ष) अपने बड़े भाई आवेश (18 वर्ष) निवासी ग्राम पाली थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पांच दोस्तों के साथ 14 मई को कलियर क्षेत्र में घूमने आया था. बताया गया है कि सभी लोग बाजूहेड़ी के पास गंगनहर किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया.
छोटे भाई पर बड़े को गंगनहर में धकेलने का आरोप: आरोप है कि छोटे भाई शोएब ने बड़े भाई आवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया. जिसके बाद वह गंगनहर में डूब कर लापता हो गया. इसके बाद छोटा भाई अकेले ही अपने घर पहुंचा. आवेश के लापता होने पर परिजनों ने गागलहेड़ी थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की तो बताया गया कि मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में शोएब और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया.
पुलिस की गिरफ्त से भागकर छोटे भाई ने भी लगाई गंगनहर में छलांग: गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम शोएब को अपने साथ लेकर कलियर आई थी. रात के समय वह बाजूहेड़ी के पास घटनास्थल की तस्दीक कर रहे थे. बताया गया है कि इसी दौरान शोएब मौका पाकर गंगनहर में कूद गया. युवक के गंगनहर में कूदने से उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: इंसानों और जानवरों को गंगनहर में डूबने से बचाता है रुड़की का ये जलवीर, सब करते हैं तारीफ
गंगनहर में कूदे शोएब की तलाश जारी: आनन-फानन में इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी जहांगीर अली जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जल पुलिस के गोताखोरों ने युवक की गंगनहर में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शोएब के चाचा जावेद ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर उसे धक्का देने का आरोप लगाया है. वहीं सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु, एसपी हरिद्वार देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. देर रात तक युवक की तलाश जारी थी.