पीलीभीत:जिले में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करते हुए पोस्टर (youth claimed post of PM in Pilibhit) लगाए गए. जगह-जगह लगे पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. लोग इन पोस्टरों को देखने के लिए भारी तादाद में आ रहे हैं.
पूरनपुर इलाके में इन दिनों एक युवा द्वारा लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय (young man put up posters in Pilibhit) बना हुआ हैं. राजपुर तालुके महाराजपुर थाना माधोटांडा क्षेत्र निवासी विनोद ने पीएम पद के लिए दावेदारी की है. विनोद ने खुद को कर्मठ जुझारू और संघर्षशील प्रत्याशी करार देते हुए पोस्टर लगाए हैं. वहीं, पोस्टर में सूंड वाला छोटा हाथी को चुनाव चिन्ह भी बताया गया है. विनोद ने पोस्टर में अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया है. जिस नंबर पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते है. ऐसा दावा किया जा रहा है.
पीलीभीत में PM पद की दावेदारी करते हुए युवक ने लगवाए पोस्टर
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करते हुए युवक ने जिले में पोस्टर चस्पा (Claim for post of PM poster in Pilibhit) कराए हैं. इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.
पढ़ें-रायबरेली में पवन नमकीन और रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
रविवार को अचानक सड़कों पर लगे पोस्टरों को देखकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई. पोस्टर देखने भारी तादाद में लोग जुट रहे हैं. वहीं, जब पोस्टर पर अंकित किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद बताने लगा. फिलहाल यह किसी की खुराफात है या सच में युवक खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानता है. यह तो उससे बातचीत के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. विनोद जी नाम के युवक द्वारा चस्पा कराए गए पोस्टर में भारत के तमाम राज्य और उनके मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल किए गए हैं. जिसमें अरुणाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक के मुख्यमंत्री का नाम शामिल किया गया है.
पढ़ें-बहराइच में दबंगों ने किया तमंंचे पर डिस्को, Video Viral