लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर अहम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दिल्ली में हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा के दौरे से सीधे दिल्ली बुलाया गया था. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. तीन घंटे चली बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव, स्थानीय निकाय चुनाव के साथ साथ पार्टी और सरकार के बीच तालमेल पर चर्चा की गई.
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव पर चर्चा के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से विचार-विमर्श शुरू हो गया है. इस बात से यह स्पष्ट है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. इसीलिए राष्ट्रीय स्तर की इस अति महत्वपूर्ण बैठक में केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही शामिल किया गया है. वरना पूरे देश में अनेक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, जिनके मुख्यमंत्रियों को इस बैठक में शामिल नहीं किया गया.