दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंघु बॉर्डर पर पकड़े गए संदिग्ध की मां बोली, बेटा 19 तारीख से नहीं गया सिंघु बॉर्डर

योगेश की माता ने बताया कि योगेश 19 तारीख से सिंघु बॉर्डर पर नहीं है. वो 20 तारीख को घर से निकला था. वहीं उसकी माता का कहना है कि योगेश को पकड़ने खुद पुलिस उनके घर देर रात आई थी. पुलिस उसे और उसके पिता को पकड़ कर ले गई थी.

yogesh mother
yogesh mother

By

Published : Jan 23, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:00 PM IST

सोनीपत : शुक्रवार देर रात सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने एक संदिग्ध को पकड़ा था. दावा किया जा रहा है कि योगेश नाम का ये शख्स एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है, जो 26 जनवरी को किसानों की रैली के दौरान हिंसा फैलाने वाला था. वहीं किसान आंदोलन में चार नेताओं की हत्या करने वाला था.

संदिग्ध की मां से बातचीत

इस मामले की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम योगेश के घर पहुंची, जहां योगेश की माता ने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए. योगेश की माता ने बताया कि योगेश 19 तारीख से सिंघु बॉर्डर पर नहीं है. वो 20 तारीख को घर से निकला था. वहीं योगेश की उस बात को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि वह 19 तारीख को अपने मामा के घर से लौटा था.

'योगेश मामा के घर नहीं गया था'

योगेश की माता ने बताया कि योगेश 20 तारीख को फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा. योगेश की माता ने उस वायरल वीडियो के बारे में भी सफाई दी, जिसमें वो कह रहा है कि वो अपने मामा के घर गया था.

योगेश की माता का कहना है कि मामा का निधन हो चुका है, उनके बच्चों के साथ कोई लेना देना नहीं है. योगेश की माता का कहना है कि आखिरी बार 20 तारीख को रात 8:28 बजे उन्होंने उससे बात की थी.

पढ़ें :-चार किसान नेताओं को मारने की साजिश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

क्या है मामला?

कल देर रात किसानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक संदिग्ध को मीडिया के सामने लाया था. किसानों ने यह दावा किया कि यह शख्स किसान आंदोलन में दंगा करवाने की फिराक में घूम रहा है. यह हरियाणा पुलिस के किसी प्रदीप नाम के इंस्पेक्टर का साथ मिला हुआ है.

पढ़ें :-सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक, 26 जनवरी को माहौल बिगाड़ने का आरोप

मामले में चल रही है जांच- डीएसपी

वहीं इस मामले में सोनीपत डीएसपी हंसराज सिंह ने जानकारी दी कि किसानों ने जिस शूटर को पकड़ा है, उससे दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पकड़े गए शख्स का दावा है कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. पकड़े गए शूटर ने मीडिया के सामने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details