सोनीपत : शुक्रवार देर रात सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने एक संदिग्ध को पकड़ा था. दावा किया जा रहा है कि योगेश नाम का ये शख्स एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है, जो 26 जनवरी को किसानों की रैली के दौरान हिंसा फैलाने वाला था. वहीं किसान आंदोलन में चार नेताओं की हत्या करने वाला था.
इस मामले की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम योगेश के घर पहुंची, जहां योगेश की माता ने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए. योगेश की माता ने बताया कि योगेश 19 तारीख से सिंघु बॉर्डर पर नहीं है. वो 20 तारीख को घर से निकला था. वहीं योगेश की उस बात को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि वह 19 तारीख को अपने मामा के घर से लौटा था.
'योगेश मामा के घर नहीं गया था'
योगेश की माता ने बताया कि योगेश 20 तारीख को फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा. योगेश की माता ने उस वायरल वीडियो के बारे में भी सफाई दी, जिसमें वो कह रहा है कि वो अपने मामा के घर गया था.
योगेश की माता का कहना है कि मामा का निधन हो चुका है, उनके बच्चों के साथ कोई लेना देना नहीं है. योगेश की माता का कहना है कि आखिरी बार 20 तारीख को रात 8:28 बजे उन्होंने उससे बात की थी.