मुंबई:मुंबई के बिल्डर और रेडियस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय छाबरिया को सीबीआई ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. छाबड़िया यस बैंक घोटाले में वांछित थे. शुक्रवार को छाबड़िया को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने संजय छाबड़िया के लिए 10 दिनों की कस्टडी की मांग की, मगर कोर्ट ने सिर्फ आठ की रिमांड की मंजूरी दी. 2020 में यस बैंक घोटाले में केस दर्ज होने के बाद से संजय छाबड़िया फरार चल रहे थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि छाबड़िया से पूछताछ के बाद घोटाले मेंं शामिल कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
क्या है मामला : सीबीआई और ईडी 3,700 करोड़ रुपये के यस बैंक घोटाले की जांच कर रही है. फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने यस बैंक से 3,000 करोड़ रुपये उधार लिए थे. बाद में डीएचएफएल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. जांच के दौरान यह सामने आया कि डीएचएफएल ने लोन का बड़ा हिस्सा रेडियस ग्रुप को दिया था. यस बैंक घोटाले में कनेक्शन का क्लू मिलते ही सीबीआई ने संजय छाबड़िया की तलाश शुरू कर दी. कुछ महीने पहले सीबीआई ने रेडियस ग्रुप के ऑफिसों पर छापेमारी की थी. तभी से यह चर्चा थी कि संजय छाबड़िया गिरफ्तार हो सकते हैं. संजय छाबड़िया ने बीकेसी में बिल्डिंग बनाई थी. सीबीआई को शक है कि संजय छाबड़िया के कई राजनेताओं के संपर्क में थे और बीकेसी प्रोजेक्ट में भी उसे नेताओं से मदद मिली. बिल्डर की गिरफ्तारी के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस घोटाले में कई नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं.