दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने विधायकों को रात्रिभोज पर बुलाया - कर्नाटक के मुख्यमंत्री

येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकले हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विधायकों को रात्रिभोज पर बुलाया है. पढ़ें पूरी खबर.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : Jul 21, 2021, 5:39 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) बी एस येदियुरप्पा अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 25 जुलाई को पार्टी के सभी विधायकों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. येदियुरप्पा द्वारा विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन ऐसे समय किया जा रहा है जब राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के एक वर्ग में ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने रविवार (25 जुलाई) को शहर के एक होटल में विधायकों को रात के खाने पर आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक विधायक दल (legislature party) की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है.

पहले ऐसी खबरें थीं कि भाजपा विधायक दल की बैठक 26 जुलाई को सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर बुलाई जाएगी, जिस दौरान नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में कुछ स्पष्टता की उम्मीद थी.

पढ़ें- इस्तीफे के सवाल पर बोले येदियुरप्पा, हर्गिज नहीं, हर्गिज नहीं

येदियुरप्पा, 26 जुलाई को पद पर दो साल पूरे कर रहे हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details