बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक सरकार से अनुरोध किया कि वह शिवमोगा में बन रहे हवाईअड्डे का नाम राज्य के किसी प्रख्यात व्यक्ति पर रखने पर विचार करे. राज्य सरकार ने हाल ही में शिवमोगा हवाईअड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के नाम पर रखने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 20 अप्रैल को शिवमोगा के सोगने में हवाई अड्डे के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करने के बाद घोषणा की थी कि इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखा जाएगा, और इस संबंध में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा.
येदियुरप्पा ने इस संबंध में 24 अप्रैल को बोम्मई को पत्र लिखा है. येदियुरप्पा ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं मुख्यमंत्री बोम्मई के शिवमोगा हवाईअड्डे का नाम मेरे नाम पर रखने के फैसले से अभिभूत हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ सरकार से अनुरोध करता हूं कि कर्नाटक के किसी भी प्रख्यात व्यक्तित्व के नाम पर हवाईअड्डे का नाम रखा जाए, जो उनके योगदान के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी.'
हवाईअड्डे का नाम राज्य के भाजपा नेता के नाम पर रखने के सरकार के फैसले का कुछ विरोध हुआ था, जिसमें विपक्षी नेताओं सहित कुछ लोगों ने इशारा किया था कि जिले की कई प्रमुख हस्तियां सम्मान की पात्र हैं. शिवमोगा येदियुरप्पा का राजनीतिक गढ़ है, वह जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जबकि उनके बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.