हैदराबाद : आज अंतरराष्ट्रीय मुस्कान दिवस है. यह दिन हर साल अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जिंदगी जीने के लिए मुस्कुराना कितना जरूरी है, इसका महत्व समझाना है. वैसे खुश रहना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय के साथ लोग मुस्कुराना भूल गए हैं. ऐसे में लोगों की जिंदगी से उनकी खोई हुई मुस्कान को वापस लाने के उद्देश्य से 'विश्व मुस्कान दिवस' मनाया जाता है.
कैसे हुई शुरुआत : 'विश्व मुस्कान दिवस' का आइडिया सबसे पहले आर्टिस्ट हार्वे बाल को आया था और वे 1963 में स्माइलिंग फेस बनाने के लिए फेमस हुए थे. तभी उनके मन में यह दिवस मनाने का विचार आया. जिसके बाद उन्होंने 'विश्व मुस्कान दिवस' मनाने का प्रस्ताव रखा. संयुक्त राष्ट्र ने उनके इस प्रस्ताव को मान लिया, जिसके बाद हार्वे ने घोषणा की कि हर वर्ष अक्टूबर के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाएगा. बता दें 1999 में पहली बार 'विश्व मुस्कान दिवस' मनाया गया. उस समय यह स्माइली के गृह नगर Worcester, MA, और दुनिया भर में मनाया गया था.
विश्व मुस्कान दिवस मनाने का उद्देश्य : अक्टूबर के पहले शुक्रवार को मनाए जाने वाले मुस्कान दिवस का उद्देश्य लोगों को साल में एक दिन निकालकर मुस्कुराने और मूड को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करना हैं क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो जाता है. कठिन परिस्थितियों में आपकी एक छोटी सी स्माइल आपको अंदर से मजबूत बनाती है,और मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की ताकत देती है. साथ ही हमारी मुस्कान हमारे चहरे की सुंदरता बढ़ाती है और बेली फैट को भी कम करती है. मुस्कुराने से तनाव तो कम होता ही है, साथ ही आपकी उम्र भी लंबी होती है. इसलिए मुस्कुराना सभी के लिए लाभकारी है.
विश्व मुस्कान दिवस 2023 की थीम :वर्ल्ड स्माइल डे 2023 का थीम है,(Universal Expression Of Happiness) खुशी की सार्वभौमिक अभिव्यक्ति- मुस्कान को समर्पित दिन है.
विश्व मुस्कान दिवस विश्व भर में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता जिसमें कई तरह की गतिविधियां शामिल होती है जैसे कि-
- स्कूलों में बच्चों के बीच जाना 'विश्व मुस्कान दिवस' विषय को दर्शाते हुए बच्चों के बीच ड्राइंग और कला प्रतियोगिताएं आयोजित करना.
- गरीब बच्चों को मुफ्त भोजन देना और उनके लिए कपड़े खरीदना. इस तरह की गतिविधियां उनके चेहरे पर मुस्कान लाती हैं.
- दिहाड़ी मजदूरों के पास जाना और मजेदार गेम आयोजित करके उन्हें उनके काम से एक दिन की छुट्टी दे सकते हैं, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है.