अहमदाबाद : गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसके चलते गुजरात में कोरोना के पांच हजार मामले रोजाना आ रहे हैं. अकेले ही अहमदाबाद शहर में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले रोजाना सामने आते हैं. राज्य के चार प्रमुख शहरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई कर रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों को लॉकडाउन नहीं लगाने का आश्वासन दिया है.
सीएम के आश्वासन के बावजूद लॉकडाउन के कड़वे अनुभव को देखते हुए, अन्य राज्यों के मजदूर गुजरात से भाग रहे हैं, जिसके कारण रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
पश्चिम रेलवे में वर्तमान में 266 लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं. जो पिछली अवधि के दौरान चलने वाली 310 ट्रेनों की लगभग 90 प्रतिशत हैं. इसके अलावा त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक त्योहार विशेष ट्रेनें शुरू की गईं, जिसे अब बढ़ाकर जून 2021 तक कर दिया गआ है.