लखनऊ :आगरा के लोहामण्डी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि 4 वर्ष पूर्व उसके पति ने धर्मपरिवर्तन कराकर उसके साथ विवाह किया था. इस दौरान उसका 2 बार गर्भपात भी करा दिया. अब उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. युवती के विरोध करने पर ससुराल वाले और उसका पति धमकी दे रहे है.
युवती ने अनुसार वह 4 साल पहले खंदारी स्थित एक कोचिंग में काउंसलर थी. वहीं, प्रजापति कॉलोनी निवासी अनुज वर्मा उसी कोचिंग में फैकल्टी था. इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. युवती ने प्यार के बीच आ रहे धर्म को बदल कर अपना नाम भी बदल डाला. जिसके बाद दोनों ने 2017 में एटा के गंजडुंडवाड़ा में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी कर ली. इसके बाद दोनों किराये का मकान लेकर रहने लगे और अनुज ने कोचिंग सेंटर खोल लिया.
दो बार कराया गर्भपात
युवती का कहना है कि इसी दौरान वह गर्भवती हो गई तो पति ने गर्भपात करा दिया. 2018 में फिर गर्भवती हुई तो पति बहाने से बरेली ले गया. जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने कुछ दवाएं दीं, जिन्हें खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टर ने हालत देखते हुए 7 माह का गर्भपात कर दिया. युवती का आरोप है कि लापरवाही से ऑपरेशन करने के कारण उसकी हालत बिगड़ी, 7 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा.
रुपये और आभूषण हड़प लिए
युवती ने बताया कि उसका पति शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराए का घर लेकर रहता रहा. इस बीच उसने 15 लाख के जेवरात भी बेच दिए. उसकी जमा पूंजी के 3.5 लाख रुपये भी हड़प लिए.
ये भी पढ़ें-ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप
धमकी दे रहा पति और उसके परिजन
युवती का आरोप है कि उसका पति दिल्ली और लखनऊ में नौकरी का झूठा बहाना कर बाहर रहने लगा. इस बीच उसने फोन नंबर भी बदल लिया. जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसने 28 नवंबर को यूपी के ओर्रैया में दूसरी युवती से शादी कर ली है.
युवती का आरोप है कि इसका विरोध करने पर लगातार अनुज के परिजन उसे धमका रहे हैं. थाना प्रभारी का कहना है पीड़ित युवती की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द इस मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाएंगे.