तुमकुरु (कर्नाटक): दुनिया में इससे बड़ा कोई दान नहीं है. हमें रक्तदान करके मानवता की सेवा करनी चाहिए. इसी उद्देश्य से बेंगलुरु की रहने वाली मधुरा अशोक कुमार ने 117 बार रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कई समाज सेवा गतिविधियों में शामिल मधुरा अशोक कुमार को 180 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं. वह अभी तक स्वेच्छा से 117 बार रक्तदान कर चुकी हैं.
मधुरा अशोक कुमार को मधुरा ने तुमकुरु में सिद्धगंगा मठ में सिद्धलिंग श्री की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान हजारों बच्चों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया. इस संबंध में मधुरा अशोक कुमार ने कहा कि मैंने रिकॉर्ड बनाने के लिए कभी रक्तदान नहीं किया.