तिरुवंनतपुरम : केरल के मलाप्पुरम जिले के नेट्टीकुलम में रविवार को एक महिला और उसके तीन बेटे मृत पाए गए. मृतकों की पहचान बिनेश श्रीधरन की पत्नी राहना (35), उनके बेटे आदित्यन (12), आनंदू (11) और अर्जुन (8) के रूप में हुई है.
उन्हें नीलांबुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राहना के पति बिनेश पेरम्बरा, कोझीकोड में एक वर्कर हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है.