दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : मलाप्पुरम जिले में महिला और उसके तीन बेटे मृत पाए गए - नीलांबुर मेडिकल कॉलेज

केरल के मलाप्पुरम जिले के नेट्टीकुलम में रविवार को एक महिला और उसके तीन बेटे मृत पाए गए. मृतकों की पहचान बिनेश श्रीधरन की पत्नी राहना उनके बेटे आदित्यन, आनंदू और अर्जुन के रूप में हुई है.

महिला और उसके तीन बेटे
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 8, 2020, 9:00 PM IST

तिरुवंनतपुरम : केरल के मलाप्पुरम जिले के नेट्टीकुलम में रविवार को एक महिला और उसके तीन बेटे मृत पाए गए. मृतकों की पहचान बिनेश श्रीधरन की पत्नी राहना (35), उनके बेटे आदित्यन (12), आनंदू (11) और अर्जुन (8) के रूप में हुई है.

उन्हें नीलांबुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राहना के पति बिनेश पेरम्बरा, कोझीकोड में एक वर्कर हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है.

महिला और उसके तीन बेटे मृत पाए गए

पुलिस ने बताया कि जब वह घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे, तो रहना और उसके बच्चों को फंदे से लटका पाया गया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल

इसके बाद पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए नीलांबुर जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details