मुंबई :एक विशेष पीएमएलए अदालत ने कहा कि गवाहों के बयान प्रथम दृष्टया धन शोधन में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की संलिप्तता दर्शाते हैं. विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे ने मलिक को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अपने आदेश में यह टिप्पणी की थी. इस आदेश की प्रति मंगलवार को उपलब्ध हुई. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिक (62) को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था क्योंकि जांच एजेंसी ने और रिमांड की मांग नहीं की थी. ईडी ने भले ही मलिक की और हिरासत की मांग नहीं की हो लेकिन उसने अदालत को बताया था कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'जांच में प्रगति के दौरान गवाहों के बयान अदालत के संज्ञान में लाए गए. अदालत के समक्ष रखी गई सामग्री के आधार पर आरोपी को सात मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.'