सतनाःमध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया. सोशल मीडिया के जरिए युवक ने सोनू सूद से मदद ली. सोनू सूद ने करीब डेढ़ लाख रुपये का इंजेक्शन मरीज को मुफ्त में उपलब्ध कराया. बता दें कि, यह युवक सतना पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक का बेटा हैं.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर आते ही पूरे देश में हड़कंप मच गया हैं. लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अव्यवस्था भी सामने आ रही हैं, लेकिन इस आपदा के समय में भी सामाजिक कार्यकर्ता और युवा एक-दूसरे की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जी हां, मध्य प्रदेश के एक युवा ने सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती एक मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया. 12 घंटे के अंदर इंजेक्शन दुबई से दिल्ली पहुंच गया.
मरीज की पत्नी ने लगाई थी मदद की गुहार
दरअसल, सतना निवासी दीपक पांडेय ने सोशल मीडिया पर भर्ती मरीज के लिए सोनू सूद और सोनू सूद फाउंडेशन से मदद की सिफारीश की थी, जिसके बाद मरीज की मदद की गई. दीपक पांडेय ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होने लगी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था बे-पटरी होती नजर आ रही हैं. लोग परेशान हो रहे हैं. मेडिकल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ग्रुप बनाया गया. प्रदेश के अंदर किसी भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक-दूसरे की मदद फोन कॉल के जरिए करने का प्रयास शुरू किया गया हैं.