दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलितों पर नहीं होने देंगे हमला, कांग्रेस देगी सुरक्षाः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम दलितों को दबाने का यह सिलसिला जारी नहीं रहने देंगे. जितना वे नफरत फैलाएंगे, हम उतना ही प्यार और भाईचारे की बात करेंगे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Oct 20, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश में दलितों के हितों को दबाया जा रहा है. दलितों पर हो रहे हमलों को कांग्रेस पार्टी रोकेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो देश को तोड़ने की जितनी कोशिश करेंगे, हम उतना ही देश को जोड़ेंगे. राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय से शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद यह टिप्पणी की.

महर्षि वाल्मीकि की जयंती में राहुल गांधी

उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर सभी को बधाई देने के साथ महर्षि वाल्मीकि के प्रेम और भाईचारे के विचार का प्रचार किया.

पार्टी कार्यालय में वाल्मिकी जयंती

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान महर्षि वाल्मीकि के विचारों पर आधारित है. हालांकि, इन दिनों हम देख सकते हैं कि उनकी विचारधारा खत्म करने की कोशिश की जा रही है. देश में दलितों के हितों को दबाया जा रहा है.

राहुल ने आरोप लगाया कि संविधान, वाल्मीकि जी के विचार और दलित भाई-बहनों पर हमले हो रहे हैं. पूरे देश को यह बात मालूम है. सिर्फ कुछ लोगों को पूरा फायदा दिया जा रहा है.

महर्षि वाल्मिकी की पूजा करते राहुल गांधी

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित भाई-बहनों पर हो रहे हमले को रोकेगी. ये लोग जितना देश को तोड़ेंगे, उतना ही हम देश को जोड़ेंगे. जितनी ये नफरत फैलाएंगे, उतना ही हम भाईचारे की बात करेंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम दलितों को दबाने का यह सिलसिला जारी नहीं रहने देंगे. जितना वे नफरत फैलाएंगे, हम उतना ही प्यार और भाईचारे की बात करेंगे.

शोभा यात्रा से जुड़े समारोह में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

Last Updated : Oct 20, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details