मुंबई :शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को पार्टी के बागी विधायकों की कड़ी आलोचना की और कहा कि यदि सभी विधायक बागी हो जाएं, तब भी जीत पार्टी की ही होगी. साथ ही उन्होंने बागी विधायकों को फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. आदित्य ने मुंबई में लगातार दूसरे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बागी विधायकों के लिए राज्य और पार्टी के द्वार बंद हो गए हैं.
आदित्य ने कहा कि हमारी असली ताकत शिवसैनिक हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे की बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि 'ऐसे में हमारे सामने ये परिस्थिति आई है.' आदित्य ने कहा कि एक फिल्म का डायलॉग याद आ रहा है कि 'हम शरीफ क्या हुए सारी दुनिया बदमाश हो गई.' शिवसेना के अध्यक्ष व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य (30) ने कहा, 'दोबारा चुनाव लड़िए, हम आपको हराकर दिखाएंगे.'
भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि एक पार्टी, जो केंद्र और असम में सत्ता में है, उसने दूसरे राज्य से दूसरे सत्तारूढ़ दल के विधायकों को ले जाकर पूर्वोत्तर के एक राज्य में रख रखा है, जो बाढ़ की चपेट में है. आदित्य ने कहा कि विद्रोहियों को 'कैदियों' की तरह गुवाहाटी ले जाया गया है और लगभग 12 से 14 विधायक अब भी हमारे संपर्क में हैं.
'आंखों में आंखें डालने की हिम्मत दिखाएं' : राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री आदित्य ने कहा, जब ये विधायक राज्य विधानसभा में आएं, तो हमारी आंखों में आंखें डालने की हिम्मत दिखाएं और हमें बताएं कि हमने उनके लिए क्या नहीं किया है. इन लोगों की महत्वाकांक्षाएं कभी खत्म नहीं होने वालीं.' आदित्य ने कहा कि सभी विधायकों को पर्याप्त विकास निधि उपलब्ध कराया गया. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना आम लोगों की आवाज बन गई है.