दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलप्पुरम लोकसभा सीट : क्या अब्दुल्लाकुट्टी खिला पाएंगे कमल?

केरल में मलप्पुरम लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना है कि भाजपा का ये दांव कैसा रहेगा. अब्दुल्लाकुट्टी का जनता के बीच जादू चलेगा या नहीं ये तो चुनाव के नतीजे बताएंगे.

मोदी के साथ अब्दुल्लाकुट्टी
मोदी के साथ अब्दुल्लाकुट्टी

By

Published : Mar 10, 2021, 7:25 AM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल में मलप्पुरम लोकसभा सीट पर 6 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को उतारा है.

विधानसभा चुनाव के लिए 'अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व' करने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी के कुन्हालीकुट्टी के सीट से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है.

माकपा के दो बार सांसद रहे अब्दुल्लाकुट्टी को 2009 में नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के लिए वामदल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

इसके बाद अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस में शामिल हो गये थे और दो बार राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए.

वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करने के बाद अब्दुल्लाकुट्टी को कांग्रेस ने जून 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

अब्दुल्लाकुट्टी भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार थे लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने का फैसला किया. अब अब्दुलाकुट्टी ऐसे राजनेता बन गए हैं जिन्होंने केरल में तीनों प्रमुख मोर्चों के लिए चुनाव लड़ा है.

पढ़ें- ए पी अब्दुल्लाकुट्टी मलप्पुरम लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार होंगे

केरल में राजनीतिक क्षेत्र को बेसब्री से इंतजार है कि क्या पहले सीपीएम और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते अब्दुलाकुट्टी इस बार भी कमाल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details