भिलाई :घरेलू कलह का अंजाम कितना बुरा हो सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण सुपेला में देखने को मिला. यहां कृष्णा नगर में रहने वाली महिला का उसके पति से हर रोज विवाद होता था. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके थे. दंपती का एक लड़का और एक लड़की है. इसी दौरान महिला की दिमागी हालत खराब हो गई. इसके बाद महिला का अपने पति के साथ अक्सर विवाद होने लगा. परिवार भी विवाद को पति-पत्नी का आपसी मामला समझकर कुछ नहीं बोलता. लेकिन बीते दिन महिला ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.
Bhilai Crime: पत्नी ने दुपट्टे से घोंट दिया अपने ही सुहाग का गला - संगीता सोनी मानसिक रूप से बीमार
भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. सुनने में ये अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यही हकीकत है. इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है.
झगड़े के बाद वारदात को दिया अंजाम : कृष्णा नगर बाजार चौक सुपेला निवासी दिलीप सोनी पेशे से ड्राइवर था. दिलीप की पत्नी संगीता सोनी मानसिक रूप से बीमार है. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे. बुधवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ. दोनों के बीच झगड़े का शोर पड़ोसियों के मकान तक सुनाई दे रहा था. रात बारह बजे के बाद अचानक घर से आवाज आनी बंद हो गई. लिहाजा पड़ोसियों ने पता लगाने की कोशिश की. दिलीप के मकान में जाने पर पड़ोसियों ने देखा कि दिलीप बिस्तर पर पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलीप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:दिलीप की मौत के बाद पुलिस ने पत्नी संगीता सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच रात को झगड़ा के बाद दिलीप सो गया. लेकिन इसके बाद संगीता ने सो रहे दिलीप के गले में दुपट्टा डालकर उसका गला घोंट दिया. दम घुटने से दिलीप की मौत हो गई. पति की हत्या करने वाली महिला संगीता सोनी के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. रात में पहुंची पुलिस के सामने भी वह आक्रामक रुख अपना रही थी.