दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना मेें नौकरी के लालच में पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार - Telangana police

तेलंगाना के चुनचुनपल्ली की एक महिला ने अपने पति की हत्या इस वजह से कर दी कि उसके मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल जाएगी. हालांकि पुलिस ने मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

wife killed husband
पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Jan 5, 2023, 4:15 PM IST

चुनचुपल्ली (तेलंगाना) :तेलंगाना के चुनचुपल्ली में एक महिला के द्वारा नौकरी की चाहत में अपने पति की हत्या करा कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक भद्रादी कोठागुडेम जिले में पति के शराब के नशे में लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर महिला ने पति की हत्या करने का खौफनाक कदम उठाया. इसके लिए महिला ने पहले कहानी सुनाई कि उसका पति के फिसल जाने की वजह से उसके सिर में चोट लगी थी. महिला को उम्मीद थी कि पति की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति के तहत अपने पति की नौकरी मिल जाएगी. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में चुनचुपल्ली के एसआई के सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि भद्रादी कोठागुडम जिले में गांधी कॉलोनी के रहने वाले कोमारबोइना श्रीनिवास (50) कोठागुडम कलेक्ट्रेट में परिचारक के रूप में कार्यरत था. घटना के बाद उसकी पत्नी सीता महालक्ष्मी (43) ने कोठागुडम के जिला अस्पताल में यह कहते हुए भर्ती कराया था कि पिछले महीने की 29 तारीख की आधी रात को वह रसोई में फिसल गए थे और सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. वहीं अस्पताल में भर्ती किए जाने के कुछ घंटे बाद ही श्रीनिवास की मौत हो गई.

वहीं पिता की मौत के बाद बेटे साईकुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि उसे अपने पिता की मौत का संदेह है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. दूसरी तरफ पति को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से सीता महालक्ष्मी लापता हो गई थी. इस पर पुलिस के द्वारा उसकी निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान जब वह हैदराबाद जाने के लिए कोठागुडम रेलवे स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उस दिन भी उसका पति शराब के नशे में घर आया था. साथ ही आरोपी सीता महालक्ष्मी ने स्वीकार किया कि उसने पति के सो जाने के बाद उसके सिर पर डंडे से वार किया था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें - प्रेमी के साथ मिलकर कारोबारी पति को जहर देकर मार डाला, जानिए कैसे पकड़ में आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details