नई दिल्ली: भारत के सुपर चोर के नाम से मशहूर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह (53) कोयंबटूर की जेल में 10 साल तक बंद रहा. जब वह सजा काटने के बाद जेल से बाहर निकला तो उसका सुपर चोर वाला तमगा भी जैसे छिन चुका है. सिर्फ महंगी गाड़ियां, महंगे फोन, गहने और एक्सेसरीज चुराने के लिए मशहूर बंटी अब जूते, चप्पल, पर्स, टीवी के सेट टॉप बॉक्स और प्रिंटर तक चुराने को मजबूर हो गया है. ऐसी चोरी किसी सुपर चोर की नहीं, बल्कि चिंदी चोर की पहचान होती है.
14 अप्रैल को पुलिस ने बंटी को कानपुर देहात से गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान जब उससे चोरी के सामान बरामद किए तो उसकी पोल खुल गई. दिल्ली पुलिस ने उसे ग्रेटर कैलाश में हुई दो चोरियों के मामले में गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि बंटी के जीवन पर सुपरहिट फिल्म ओए लक्की लक्की ओए बन चुकी है. इस फिल्म में अभय देओल ने उसका किरदार निभाया था. कुख्यात बंटी बिग बॉस फेम भी रह चुका है. बताया जाता है कि चोरियां करने के बाद वह काफी दिनों तक फाइव स्टार होटलों में रहता था. जब पैसे खत्म होने लगते थे, तब वह फिर से चोरी करता था. इस दौरान होटल से निकलते समय वह कुछ ना कुछ सामान चुरा कर ले आता था
...तो इसलिए करनी पड़ी चिंदी चोरी:पुलिस का कहना है कि घर छोड़ने के बाद जब बंटी पूरी तरह से चोरी के धंधे में उतर आया था. तब घरवालों ने उससे नाता तोड़ दिया था. एक बार वह अपने घर भी गया था, लेकिन घरवालों ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद अब उसके पास न तो कोई मददगार है और न ही कोई पारिवारिक ठिकाना. इसलिए 10 साल जेल में रहने के बाद जब वह बाहर आया तो उसके पास कोई पूंजी नहीं बची थी. अब उसकी हालत भागते भूत की लंगोटी वाली हो गई है. इसलिए जूते से लेकर कपड़े और इस्त्री (आयरन) तक चुरा लेता है.