दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल: टीएमसी विधायक ने दी बीजेपी समर्थकों को धमकी, अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो - तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की बीजेपी को धमकी

बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीजेपी समर्थकों को धमकी देते नजर आ रहे हैं और बीजेपी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं.

तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती
तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती

By

Published : Mar 29, 2022, 12:40 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. बीरभूम हिंसा की वजह से गरमाई राजनीति में विवादित बयानों ने भी आग में घी डालने का काम किया है. इसी कड़ी में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी दे दी है.

जानकारी के मुताबिक लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में तृणमूल विधायक ने कहा कि बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाए, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें और अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में हैं.

इस संबंध में आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल विधायक यह समझ गए हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है. उन्होंने इस तरह से धमकी दी है, यह नहीं दी होती तो अच्छा होता. वह तो अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कि कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे.

अब इस तरह का बयान तब सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में हर दूसरे दिन राजनीतिक हिंसा भड़कती दिख रही है. बीरभूम हिंसा के बाद से तो राज्य में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई है. आलम ये है कि उस मुद्दे की वजह से विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई भी देखने को मिल गई. उस घटना के बाद बीजेपी के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन पार्टी का आरोप है कि स्पीकर द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है और वे इसका विरोध करने वाले हैं.

बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीजेपी समर्थकों को धमकी देते नजर आ रहे हैं और बीजेपी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं. अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके आधार पर टीएमसी विधायक चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने बंगाल की CM और TMC प्रमुख ममता बनर्जी की भी जमकर आलोचना की है. मालवीय ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बैनर्जी ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं.

पढ़ें:प.बंगाल : विधानसभा में हाथापाई के मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 5 विधायक सस्पेंड

बता दें, आसनसोल में अप्रैल में उपचुनाव होने हैं जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल से उम्मीदवार है और आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पॉल बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं. आसनसोल के पूर्व मेयर और टीएमसी से बीजेपी में आए नेता जीतेन्द्र सिंह ने इसपर पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details