दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal News: दक्षिण कोलकाता के अपार्टमेंट में दंपति और उनकी बेटी के सड़े-गले शव लटके मिले - कोलकाता की खबरें

पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता में एक सनसनीखेज मामले में एक दंपति के साथ उनकी बेटी के शव उनके घर में लटके हुए पाए गए. ये शव काफी हद तक सड़ चुके थे. पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में इस घटना को आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि जांच अभी जारी है.

Dead body of couple and their daughter
दंपति और उनकी बेटी के शव

By

Published : Feb 26, 2023, 9:15 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दंपति और उनकी बेटी के सड़े-गले शव उनके आवास में लटके हुए पाए गए. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीजेंट पार्क हाउसिंग सोसाइटी में दंपति के पड़ोसी पिछले कुछ दिनों से अंदर से बंद आवास से निकलने वाली दुर्गंध की शिकायत कर रहे थे.

रविवार की सुबह जब दुर्गंध बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आवास का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव उनके ड्राइंग रूम की छत से लटके हुए पाए गए. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उनके आधार कार्ड से तीन मृतकों की पहचान दिलीप कुमार चटर्जी, रानू चटर्जी और ओइन्द्रिला चटर्जी के तौर पर हुई है.

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह दंपति अपनी बेटी के साथ पिछले छह माह से इस किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस द्वारा बरामद किए गए आधार कार्ड के अनुसार, उनके निवास स्थान को दक्षिणी कोलकाता में गार्डन रीच बताया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओइंद्रिला चटर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा के एक लॉ कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर की छात्रा थी. उसके पिता का अपना व्यवसाय था, जबकि उसकी मां एक गृहिणी थी.

पढ़ें:Clash In Goindwal Sahib jail : मूसेवाला हत्याकांड के गैंगस्टरों में जेल में झड़प, दो की मौत

एक जांच अधिकारी ने कहा कि हालांकि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या का मामला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकता है. हम मृतक पिता द्वारा चलाए जा रहे व्यवसाय के विवरण सहित सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details