दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: इंडिया पोस्ट नया ऐप लॉन्च करेगा, पोस्टमैन को ट्रैक करने में करेगा मदद - Kolkata news

भारतीय डाकघर के पश्चिम बंगाल सर्किल द्वारा 'नो योर पोस्टमैन' नामक एक ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिये लोगों को वह सभी जानकारी मिल सकेगी कि उनका सामान कब तक पहुंच पाएगा और पोस्टमैन कौन है तथा उसका मोबाइल नंबर क्या है आदि.

IPO launches 'Know Your Postman' app
इंडिया पोस्ट नया ऐप लॉन्च करेगा

By

Published : Oct 16, 2022, 4:50 PM IST

कोलकाता : अब डाकघर की सेवाएं बस एक क्लिक की दूरी पर होंगी, क्योंकि आप पता लगा सकते हैं कि आपका पोस्टमैन कौन है, उसका सेल नंबर प्राप्त कर उससे यह जानने के लिए कॉल कर यह भी जान सकेंगे कि आपका सामान कब वितरित किया जाएगा. वह भी बिना पोस्ट ऑफिस में आए भी. यह सभी जानकारी भारतीय डाकघर के पश्चिम बंगाल सर्किल द्वारा 'नो योर पोस्टमैन' नामक एक ऐप लॉन्च से मिल सकेगी. इस ऐप को लॉन्च करने की तैयारी है.

भारतीय डाकघर के पश्चिम बंगाल सर्कल के सूत्रों के अनुसार, ऐप को शुरू में कोलकाता के चार डाक प्रभागों - मध्य, पूर्व, दक्षिण और उत्तर और हावड़ा के लिए लॉन्च किया जाएगा. फिर इसे धीरे-धीरे पूरे पश्चिम बंगाल सर्कल के लिए पेश किया जाएगा.

इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल जे चारुकेसी ने ईटीवी भारत को बताया, कोलकाता और हावड़ा के उपयोगकर्ताओं के लिए 'नो योर पोस्टमैन' नामक एक नया ऐप लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'ऐप (आईपीपीबी) बैंक लेनदेन में मदद करेगा और संवितरण का पता चल जाएगा. बाद में कुछ और सुविधाओं को शामिल करने की व्यवस्था होगी.' इस बीच, पिछले वित्त वर्ष में भारतीय डाक का पश्चिम बंगाल सर्किल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यह उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद देश में तीसरे स्थान पर आया है. चारुकेसी ने कहा, 3,28,556 बचत खातों सहित कुल 16 लाख खाते खोले गए हैं और हम और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बता दें कि भारतीय डाकघर ने 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाकघर दिवस मनाया. इस दौरान सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की गईं, साथ ही नई पीढ़ी के बीच पत्र लेखन में रुचि बढ़ाने के लिए 10 हजार पोस्टकार्ड वितरित किए गए. इतना ही नहीं भारतीय डाकघर का पश्चिम बंगाल सर्किल उन 10,000 प्रतिभागियों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कैचलाइन लेखकों या पत्र लेखकों को पुरस्कृत करेगा.

ये भी पढ़ें - Twitter New Feature : ट्विटर ने अपनी इस सुविधा को बनाया और भी बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details