दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति, भाजपा की आज 7 रैलियां, नड्डा करेंगे रोड शो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा आक्रामक ढंग से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा की आज 7 रैलियां होनी हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन-तीन जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा बिष्णुपुर में रोड शो के अलावा एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति
बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:32 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराए जाने हैं. इससे पहले तमाम पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर होने के बाद भी पिछले दो दिनों से लगातार जनसंपर्क करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा भी ममता के जवाब में लगातार चुनावी रैलियों और रोड शो के आयोजन कर रही है.

भाजपा के आज के कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी ने बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति अपनाई है. इसी के तहत भाजपा की आज 7 रैलियां आयोजित होनी हैं. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा एक रैली करने के अलावा रोड शो भी करेंगे.

बंगाल में भाजपा की जेपी नड्डा के कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पुरुलिया, बांकुड़ा और मेदिनीपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बंगाल का दौरा करेंगे. भाजपा से मिली जानकारी के मुताबिक राजनाथ दासपुर, सबांग और सलबोनी में जनसभाएं करेंगे.

बंगाल में भाजपा की तीन रैलियों को संबोधित करेंगे राजनाथ

यह भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव : जानें कौन कहां के होंगे पुलिस ऑब्जर्वर

राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी आज बंगाल दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक नड्डा बिष्णुपुर में रोड शो करेंगे. इसके अलावा नड्डा कोतुलपुर में रैली भी करेंगे.

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराने का एलान किया है. नतीजों की घोषणा दो मई को की जाएगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
Last Updated : Mar 16, 2021, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details