कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल का पर्सनल बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी कम रईस नहीं है. सीबीआई ने जब अनुब्रत मंडल के करीबियों की संपत्ति को खंगालना शुरू किया तो सहगल हुसैन की प्रॉपर्टी के बारे में पता चला. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि सहगल हुसैन के पास चार घर हैं और पश्चिम बंगाल में उसके ठिकानों पर छापेमारी कई किलो सोना भी मिला. यह सोना बार, बिस्कुट और गहने के तौर पर रखा गया था. अनुमान के मुताबिक, बरामद सोने की कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सहगल हुसैन के पास चार घर हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में उसके पैतृक स्थान पर एक आलीशान कोठी है, जबकि अन्य तीन फ्लैट कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके न्यू टाउन इलाके में हैं. सहगल ने न्यू टाउन के एक फ्लैट की मालकिन अपनी हाउसमेड यानी नौकरानी को बना रखा है. सीबीआई पिछले दो दिनों तक उसके फ्लैट को खंगालती रही, जहां करोड़ों रुपये का सोना बरामद हुआ. पश्चिम बंगाल पुलिस में एक कांस्टेबल के रूप में तैनात सहगल हुसैन के पास इतने पैसे कहां से आए, जिससे उसे महज दो-तीन साल में करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक बना दिया. जानकारी के मुताबिक, सहगल को उसके पिता की जगह अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. उसके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस महकमे में एसआई के पद पर कार्यरत थे.सहगल की पत्नी प्राइमरी स्कूल में टीचर है. दंपती की सैलरी को जोड़ भी दिया जाए तो उसके पास बरामद सोना और प्रॉपर्टी की कीमत इनकम के कुल आंकड़े में फिट नहीं बैठ रही है.