कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज पहली बार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से मुताकात की. बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सौरव की तबियत बिगड़ी थी, उस दौरान भी ममता ने गांगुली से मुलाकात की थी. हालांकि, यह पहला अवसर है जब ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी है.
दिलचस्प है कि सौरव के राजनीति में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गईं थीं. हालांकि, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के व्यक्तिगत रूप से सौरव से मिलने के बाद सौरव और ममता की ओर से कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दिया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट के बाद मीडिया से बात करते गांगुली बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज 49 साल के हो गए. हर वर्ष आठ जुलाई को गांगुली के करोड़ों प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं भेजते हैं. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि वे ओलंपिक के लिए जा रही भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट्स के आयोजन के सवाल पर कहा कि खेल हमेशा जारी रहते हैं. उन्होंने ब्राजील को अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम बताया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके प्रशंसक कोलकाता के बेहाला इलाके में जमा हुए. सौरव भी उनका अभिवादन करने के लिए घर से बाहर निकले. इसी बीच दोपहर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गाड़ी भी सौरव के निवास पर पहुंचीं.