भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम साढ़े चार बजे ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मिलने नवीन निवास पहुंचीं. दो मुख्यमंत्रियों ने पुरी में पश्चिम बंगाल गेस्टहाउस के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवीन निवास में बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को भगवान जगन्नाथ का श्री अंग वस्त्र भेंट किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भुवनेश्वर यात्रा और बैठक पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 'शिष्टाचार भेंट थी; गंभीर राजनीतिक मामलों पर गहन चर्चा नहीं हुई; हमने अभी कहा है कि भारत में संघीय ढांचा स्थायी और मजबूत रहना चाहिए.'
वहीं, पटनायक से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'हमने देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के बारे में चर्चा की; मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विचार का समर्थन करें कि भारत का संघीय ढांचा मजबूत और मजबूत होना चाहिए.'