भाटपारा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव (32) की बम विस्फोट में मौत होने की खबर है. प्रदेश में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगा है.वारदात की सूचना मिलते ही भाजपा सांसद अर्जुन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि कुछ टीएमसी गुंडों ने आज दोपहर कथित तौर पर बम फेंका. इस हमले में हमारे पार्टी कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. सांसद अर्जुन सिंह ने यह भी कहा कि बंगाल की स्थिति ऐसी है कि एक भी व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है.