नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में सर्दी से बुरी हाल है. उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने की खबर है. आंकड़ों पर नजर डालें तो यह दो साल में जनवरी में सबसे कम तापमान रहा है. राजधानी में बुधवार को यह 4.4 डिग्री था. दिल्ली का न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री), कांगड़ा (3.2 डिग्री), शिमला (3.7 डिग्री), देहरादून (4.6 डिग्री), मसूरी (4.4 डिग्री) और नैनीताल (6.2 डिग्री) से कम रहा. दिल्ली में शुक्रवार यानी 6 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है.
अगले कुछ दिन जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार 6 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा शीतलहर भी चल सकती है. विभाग के मुताबिक शनिवार 7 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.