दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश भर में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भारी बारिश - मौसम विभाग बारिश अलर्ट

देश के कई राज्यों में मॉनसून सक्रिय है. इसके चलते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग कई राज्यों के लिए एलर्ट भी जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है.

WEATHER FORECAST UPDATE TODAY 9 JULY 2022 IMD RAINFALL ALERT MONSOON UPDATES
देश भर में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भारी बारिश

By

Published : Jul 9, 2022, 8:15 AM IST

नई दिल्ली:देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मॉनसून कई राज्यों में प्रभावी है जिसके चलते कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न प्रकार की चेतावनी जारी की है. मुंबई में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी है.

देश भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बारिश, भूस्खलन का असर परिवहन व्यवस्था पर पर भी पड़ा है. मुंबई के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने दोपहर एक बजे से अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई में रहने वालों के लिए अपनी यात्रा मौसम के मिजाज को देखते हुए करने के लिए कहा गया है.

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले 5 दिनों तक गरज, बिजली गिरने और भारी बारिश का अनुमान जताया है. अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का भी अनुमान है. इसके अलावा 13 जुलाई तक यूपी से सटे राज्य मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है.

महाराष्ट्र में भी मॉनसून सक्रिय है. पिछले कुछ दिन से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई में हो रही बारिश के कारण कई जगह जल-भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. पिछले कुछ दिन से मौसम विभाग ने मुंबई और महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट दिया था.

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और उना जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट है. अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details