नई दिल्ली:Direct To Home (डीटीएच) सेवाएं जल्द ही मौजूदा लागत से अधिक महंगी होने जा रही (DTH recharge prices are going to increase soon) हैं. आने वाले हफ्तों में उपभोक्ताओं को न्यू टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 का असर दिखाई देगा. डीटीएच ऑपरेटर ब्रॉडकास्टरों द्वारा लागू की गई बढ़ती लागत का भार उपभोक्ताओं पर डालेंगे, लेकिन यह एक बार में नहीं होगा. ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीएच कंपनियां चरणबद्ध तरीके से डीटीएच सेवाओं की कीमत बढ़ाने पर विचार करेंगी. एक ही बार में कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता को झटका लगेगा, और इसीलिए कीमतों में क्रमिक तरीके से वृद्धि करना एक चतुर चाल है.
ET के रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ताओं के बिल प्रति ग्राहक 25 रुपये से 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे. FICCI-EY 2022 की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टीवी सब्सक्रिप्शन के लिए प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) का आंकड़ा 223 रुपये था. टाटा प्ले के एक प्रवक्ता ने प्रकाशन को बताया कि कंपनी चार से छह सप्ताह की अवधि में कीमतों में वृद्धि करेगी. ग्राहकों के लिए डीटीएच बिल चार साल की अवधि के बाद बढ़ेंगे. हालांकि, यह बहुत बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी। उपभोक्ताओं को अपने बिलों में लगभग 5% से 6% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि DTH ऑपरेटर नेटवर्क क्षमता शुल्क (NCF) में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं, लेकिन डीटीएच उद्योग के लिए जो चिंता की बात है वह मंथन है जो मेज पर ला सकता है.