दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : कांवड़ियों के लिए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बनाईं रोटियां, शिविर में पहुंच की शिवभक्तों की सेवा - कांवड़ यात्रा 2023

सहारनपुर में भी जगह-जगह शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा की जा रही है. जिले के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र (Saharanpur DM made roti for Kanwariyas) ने भी शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा की.

डीएम ने शिवभक्तों के लिए बनाई रोटियां.
डीएम ने शिवभक्तों के लिए बनाई रोटियां.

By

Published : Jul 7, 2023, 6:07 PM IST

डीएम ने शिवभक्तों के लिए बनाई रोटियां.

सहारनपुर :सावन के महीने की शुरुआत से ही हरिद्वार से लेकर पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश शिवमय हो गया है. शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं. जगह-जगह शिविर लगाकर उनकी सेवा की जा रही है. इन शिविर में आम से लेकर खास लोग भी पहुंच रहे हैं. वे अलग-अलग तरीके से शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र भी अपनी टीम के साथ शिविर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों के लिए रोटियां भी सेंकी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कई मार्गों से निकल रहा कांवड़ियों का जत्था :बता दें कि सावन का महीना आते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. काफी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. वहां पहले से पहुंचे शिव भक्त कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं. सहारनपुर हरिद्वार से सटा हुआ है. यहां से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों के लाखों शिव भक्त निकलते हैं. कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं. शिविर संचालकों से लेकर अधिकारी तक कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं.

डीएम बोले- मानव सेवा सच्ची सेवा :इस बीच जिले के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र टीम के साथ कांवड़ियों की सेवा के लिए टीम के साथ एक शिविर में पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने शिव भक्तों के लिए रोटियां सेंकी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी का कहना है कि जिस तरह मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, ठीक उसी तरह शिव भक्तों की सेवा भी पुण्य का काम है. इससे धर्म लाभ की प्राप्ति होती है. कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर इंसान अपने घर में भी रोटियां बनाता है तो भोले बाबा के भक्तों के लिए रोटियां बनाने में किस बात की शर्म है.

यह भी पढ़ें :कांवड़ यात्रा और मंदिरों पर यूपी ATS के कमांडों रखेंगे नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details